नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए तीन ट्रेन यात्री, गंभीर हालत में आरपीएफ ने बरौनी में ट्रेन से उतारा

नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए तीन ट्रेन यात्री, गंभीर हालत में आरपीएफ ने बरौनी में ट्रेन से उतारा

BEGUSARAI: त्योहारों का समय आते ही ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है और गिरोह के सदस्य यात्रियों को नशा खिलाकर उनका सामान लूट रहे हैं. एक ऐसे ही मामले में नशाखुरानी गिरोह के शिकार तीन यात्रियों को आरपीएफ ने बरौनी स्टेशन पर गंभीर हालत में ट्रेन से उतारा जिन्हें नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बनाया था. इन तीनों यात्रियों को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि ये तीनों यात्री लखनऊ-बरौनी ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक नशाखुरानी गिरोह के लोगों ने इन तीनों को नशीला सामान खिलाकर इन्हें बेहोश कर दिया और इनका सारा सामान लूट लिया.

तीनों रेल यात्री मोतिहारी के रहने वाले बताए जा रहे हैं और ये लोग लखनऊ से बरौनी आ रहे थे कि रास्ते में ही गिरोह ने इन्हें अपना शिकार बना लिया. फिलहाल तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और रेल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.