‘बिहार के दो युवा प्रधानमंत्री को पटना की सड़कों पर ले आए’ मुकेश सहनी बोले- हार के डर से घबरा गए हैं नरेंद्र मोदी

‘बिहार के दो युवा प्रधानमंत्री को पटना की सड़कों पर ले आए’ मुकेश सहनी बोले- हार के डर से घबरा गए हैं नरेंद्र मोदी

PATNA: नरेंद्र मोदी के बिहार पहुंचने के पूर्व वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री से मुद्दे की बात करने का आग्रह करते हुए कहा कि वे बिहारियों को मूर्ख न समझें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अब तक बिहार में रैली करने आते रहे हैं, लेकिन दो युवा तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी उन्हें पटना की सड़कों पर उतार दिया। यह हमलोगों की उपलब्धि है।


सहनी ने कहा कि महागठबंधन की अच्छी स्थिति देखकर प्रधानमंत्री घबरा गए हैं। अब बिहार का युवा , किसान प्रधानमंत्री के पांच किलो राशन और फालतू की बातें को सुनना नहीं चाहता है, अब वे बिहार के विकास की चर्चा सुनना चाहते हैं। बिहार कैसे विकास करे, यह सुनना चाहते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप राष्ट्रभक्त बनिए अंधभक्त नहीं। 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केवल चुनाव में आते हैं, उन्हें तब आना चाहिए था, जब वे बिहार का लिए कुछ घोषणा कर सकते थे। वे तो केवल यहां वोट मांगने आते हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हेलिकॉप्टर जांच को भी सही नहीं माना और कहा कि ये दलितों और गरीबों को परेशान करते हैं, जो लाखों रुपए लेकर आ रहा उसकी जांच नहीं हो रही है।