‘नमो भारत’ के नाम से जानी जाएंगी रैपिड ट्रेन! पीएम मोदी कल देंगे बड़ी सौगात

‘नमो भारत’ के नाम से जानी जाएंगी रैपिड ट्रेन! पीएम मोदी कल देंगे बड़ी सौगात

DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी कल यानी 20 अक्टूबर को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ RRTS कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे खंड को उद्घाटन के एक दिन बाद यानी 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा।


दरअसल, दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक फैले इस कॉरिडोर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को रखी थी। लंबे समय से इसके शुभारंभ का इंतजार किया जा रहा था। भारत की पहली रैपिड रेल का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है। पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड पर इसका शुभारंभ होगा। साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई शामिल हैं।


एनसीआर में इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का ऐसा नेटवर्क तैयार करने की योजना है जिसे दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों के साथ जोड़ा जा सके। आने वाले समय में अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे शहर दिल्ली से जुड़ जाएंगे। साल 2025 में रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती नजर आएगी। यह सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा।


RRTS ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है हालांकि, ये ट्रेनें पटरियों पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। यह ट्रेन 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। 6 कोच वाली ट्रेन का लुक बिल्कुल बुलेट ट्रेन की तरह है। इन आधुनिक हाई स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालन में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।