नामांकन के अंतिम दिन दरभंगा में 11 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 4 जून को भाग्य का फैसला

नामांकन के अंतिम दिन दरभंगा में 11 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 4 जून को भाग्य का फैसला

DARBHANGA: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 14 दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। अब तक कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं समर्थकों की काफी चहल-पहल रही। नामांकन के साथ ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। चौथे चरण के तहत दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन पर्चा दाखिल किया गया तथा 13 मई को वोटिंग होनी है।


नामांकन करने आए मो. कलाम ने कहा कि मैं हमेशा सर्कुलर का राजनीति करता आया हूं। इसीलिए उम्मीद है कि हमें सभी धर्म के लोगों का प्यार मिलेगा। वहीं उन्होंने अपने पक्ष को मजबूत करते हुए कहा कि जिस मुस्लिम कम्युनिटी से हम लोग आते हैं उसका 20% वोट है। इसके अलावा दलित, अति पिछड़ा समाज, प्रगतिशील वर्ग मैं हमेशा उनका बेटा बन कर रहा हूं। इसीलिए हमारे साथ आम और अवाम के सभी लोग है। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने आप को मुसलमान के रहनुमा कहते हैं। वैसे लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश किया है। उस साजिश को मैं निश्चित रूप से नाकाम करूंगा। दरभंगा की जनता वैसे लोगो को सबक सिखाने का काम करेगी।


दरभंगा में राजद और भाजपा में होगा सीधा मुकाबला

चौथे चरण में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा लोकसभा में नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमे गोपालजी ठाकुर भाजपा, ललित कुमार यादव राजद, सिया लखन यादव, ओपन पीपुल्स पार्टी, आशोक कुमार दास, अखिल भारतीय परिवाद पार्टी, सरोज कुमार चौधरी, मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा, रजनीश कुमार, जनतंत्र आवाज पार्टी, सुरेन्द्र दयाल सुमन, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया, दुर्गानन्द महावीर नायक,  बहुजन समाज पार्टी, संजय पासवान, देश जनहित पार्टी, मनोज कुमार,  राष्ट्रीय समाज पक्ष, योगेश रंजन, प्राउटिस्ट सर्व समाज, मो. अबू जफर, भारतीय जवान किसान पार्टी से है। वही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राकेश यादव, मो कलाम, आफताब आलम, मिथिलेश महतो, भगवान ठाकुर, त्रिवेणी पासवान, देवनारायण गुप्ता निर्दलीय पार्टी से शामिल है।


नामांकन वापसी की तिथि 29 अप्रैल तक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम के तहत  नामांकन की तिथि 18 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक, नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा करने की तिथि 26 अप्रैल 2024 तक, अभ्यर्थीताए वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024 तक, मतदान की तिथि 13 मई एवं मतगणना तिथि 04 जून 2024 को निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा लिखित रूप से प्राधिकृत एक प्रस्थापक व अन्य व्यक्ति ही उपस्थित रहेंगे। 


17 लाख 74 हजार 656 मतदाता अपने मत का करेंगे प्रयोग 

बताते चले कि इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा की सीटें आती हैं। जिनमें गौरा बौरम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा शहरी और बहादुरपुर शामिल है। पांच विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के पास है। इसमें से चार बीजेपी के कोटे तथा एक जदयू के कोटे के विधायक हैं। वही एक दरभंगा ग्रामीण राजद के पास है। इन 6 विधानसभा के कुल 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमे 9 लाख 33 हजार 122 पुरुष, 8 लाख 41 हजार 499 महिला एवं 35 थर्ड जेंडर मतदाता है।


तीसरे स्थान पर नोटा को मिला था 20 हजार 468 वोट

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर को मोदी लहर का पूरा फायदा मिला। गोपाल जी ठाकुर को 5 लाख 86 हजार 668 मत मिले। जबकि राजद के प्रत्याशी को तीन लाख 18 हजार 689 मत प्राप्त हुआ। वही भाजपा प्रतयाशी ने दो लाख 67 हजार 979 मतों से राजद के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी को ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया। वही तीसरा स्थान नोटा का रहा। नोटा के रूप में 20 हजार 468 मत पड़े।