NALNDA: भगवान की मूर्ति सरकारी जमीन पर रखकर ग्रामीण जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. पुलिस ने मना किया तो हमला कर दिया. घटना नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र की है.
जैसे ही पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायलों को नगरनौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने ग्रामीणों को दो दिन पहले भी सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने से मना किया था. जिससे ग्रामीण गुस्से में थे. घायल पुलिसकर्मियों को देखने के लिए कई अधिकारी पहुंचे हैं.