नालंदा के कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ फ्लाइट में यात्रा करने वाला यात्री लापता, पता भी निकला फर्जी

नालंदा के कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ फ्लाइट में यात्रा करने वाला यात्री लापता, पता भी निकला फर्जी

ARA: नालंदा के कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ फ्लाइट में यात्रा करने वाला यात्री लापता है. यही नहीं उसका जो पता था वह भी फर्जी निकला है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टेंशन और बढ़ गई है. 

भोजपुर के चार यात्री आए थे साथ

नालंदा के जो युवक पॉजिटिव निकला वह 22 मार्च को दिल्ली से पटना आया था. इसमें भोजपुर जिले के चार यात्री थे. तीन यात्रियों का तो प्रशासनिक जांच के बाद सत्यापन कर लिया गया, लेकिन चौथे यात्री का नाम-पता फर्जी निकला. उस फ्लाइट में 69 यात्री सवार थे. 


आखिर कौन था चौथा, क्यों पता बताया फर्जी

अब सवाल उठ रहा है कि आखिर जिस चौथे शख्स ने फ्लाइट से यात्रा की वह कौन था. आखिर उसने क्यों अपना पता गलत बताया. इसके पीछे का उसका मकसद क्या था. क्या वह कोई संदिग्ध व्यक्ति था. जो गलत इरादे से यात्रा किया था. इन सभी सवालों का जवाब पुलिस के जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल राहत की बात है कि जो बाकी तीन यात्री थे उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है. जो उसने पता यात्रा के दौरान कागजात दिए थे उसमें जगदीशपुर इलाका दर्ज है. वही, एसपी सुशील कुमार ने बताया कि विमान यात्रियों की सूची का सत्यापन कराया गया, लेकिनं एक यात्री का पता गलत पाया गया. इस बारे में रिपोर्ट भेज दी गई है.