NALANDA: जिले के नव नालंदा महाविहार में लेक्चरर का इंटरव्यू देने आ रहे अरुणाचल प्रदेश के एक युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. श्रमजीवी एक्स्प्रेस से यात्रा कर रहा छेरिंग टाशी नाम के इस युवक को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया और उसे धोखे से नशीली चीज पिलाकर उसका सारा सामान लूट लिया. युवक के बैग में उसके सर्टिफिकेट थे जिसे अपराधियों ने चुरा लिया.
बेहोशी की हालत में छेरिंग को बिहारशरीफ रेल पुलिस ने ट्रेन से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद युवक को होश आया और उसने सारी कहानी बतायी. छेरिंग के मुताबिक ट्रेन में यात्रा के दौरान दो युवकों ने उससे दोस्ती बढ़ाई और उन्होंने छेरिंग से पीने के लिए पानी का बोतल मांगा. इस दौरान युवकों ने बोतल का पानी पीकर उसमें नशीली चीज मिला दी और छेरिंग को बोतल लौटा दिया.
जब युवक ने बोतल का पानी पिया तो उसके बाद वो गहरी बेहोशी में चला गया और उसे कुछ भी पता नहीं चला. इस बीच बदमाशों ने उसका बैग चुरा लिया जिसमें उसके सर्टिफिकेट रखे थे. रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी है.