NALANDA : बिहार में इनदिनों क्राइम अनकंट्रोल है. अपराध पर नकेल कसने की पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम हो रही हैं. अपराधियों के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है. लेकिन अब सूबे में पुलिसवाले खुद गुंडई पर उतर आये हैं. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां एक थानाध्यक्ष ने दैनिक अखबार के प्रभारी और उसके रिपोर्टर के साथ मारपीट की.
घटना नालंदा जिले के लहेरी थाना इलाके की है. जहां लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के ऊपर एक डेली न्यूज़ पेपर जिला प्रभारी और उसके संवाददाता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. दैनिक अख़बार के प्रभारी आशुतोष कुमार आर्य और संवाददाता कौशल कुमार के साथ मारपीट हुई है.
दैनिक अख़बार के प्रभारी आशुतोष कुमार आर्य ने बताया कि लहेरी थाना इलाके के रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास थानाध्यक्ष ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की है. हालांकि इस मामले में अबतक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.