NALANDA: बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाश ने महिला समेत दो लोगों को गोली मार दी है.
घटना नालंदा के बिदुपुर गांव की है, जहां छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने एक महिला समेत दो लोगों को गोली मार दी. गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.
घायल के परिजनों ने बताया कि गांव का ही एक मनचला अक्सर महिला की बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. शुक्रवार को जब महिला ने इसका विरोध किया तो बदमाश महिला के घर के समीप आकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा, जिसमें महिला और उसका एक रिश्तेदार गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नालंदा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.