NALANDA: इस वक्त की बड़ी ख़बर नालंदा से है, जहां गोलीबारी हुई है. जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है. वहीं गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया है. घटना सारे थाना इलाके के बड़ेपुर गांव की है.
बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए. तभी एक पक्ष की तरफ से गोलबारी की गई. जिसमे एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
नालंदा से राज की रिपोर्ट