नालंदा में कोरोना का खौफ, 16 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पूरे बिहारशरीफ में हो रही सीलिंग

नालंदा में कोरोना का खौफ, 16 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पूरे बिहारशरीफ में हो रही सीलिंग

NALANDA : नालंदा में अब कोरोना का खौफ लोगों को सताने लगा है। एक ही दिन में बिहारशरीफ से 16 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन सकते में हैं। पूरे बिहारशरीफ को सील किया जा रहा है। शहर के तमाम रास्तों पर सीलिंग का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।


जिले को सील कर दिया गया है।बिहार शरीफ के 17 नंबर तालाबपर ,देवी सराय चौक, कारगिल बस स्टैंड, बिहार शरीफ रेलवे गुमटी , बबुरबन्ना समेत अन्य जगहों पर बांस बल्ले से बारकेटिंग कर सीलिंग की जा रही है ।  इधर सभी मोहल्ले में निगम कर्मियों द्वारा सेनेटाइजर का काम किया जा रहा है। हालांकि सड़क पूरी तरह खाली तो नहीं दिखे लेकिन आम दिनों की अपेक्षा सड़कों पर कम लोग नजर आ रहे हैं । चौक चौराहों पर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है।


बता दें कि बिहारशरीफ से मिले संक्रमितों में 16 लोग सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के संपर्क में आए थे जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं दुबई से आए युवक ने कई जानकारी छिपाने की कोशिश की है। जब वह 22 मार्च को दिल्ली से पटना आया था तो ससुराल में खुद को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन क्यों नहीं किया। और जब वह मात्र 10 दिन ही ससुराल में रहा तो बिहारशरीफ कब लौटा। अगर आया तो आते ही सदर अस्पताल क्यों नहीं गया। 11 अप्रैल तक का इंतज़ार क्यों किया। लॉकडाउन में पटना से बिहारशरीफ कैसे आया। क्या रास्ते में किसी ने नहीं टोका, क्या सीमा पर पुलिस लापरवाह थी। ऐसे कई सवालों का जवाब प्रशासन को ढूंढना पड़ेगा।