नालंदा में CISF दारोगा से 1.20 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपये लेकर फरार

नालंदा में CISF दारोगा से 1.20 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपये लेकर फरार

NALANDA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां CISF दारोगा से 1.20 लाख की लूट हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के परवलपुर थाना इलाके की है. जहां कटारीबिगहा गांव में अपराधियों ने सीआईएसएफ के दरोगा को अपना निशाना बनाया है. मिली जानकारी के मुताबिक CISF का ASI बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहा था. तभी पहले से घाट लगाए अपराधियों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया. बाइक सवार अपराधी उससे रुपये लूटकर फरार हो गए. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. परवलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सीआईएसएफ दारोगा से 1.20 लाख की लूट हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.