नालंदा में BJP नेता को मारी गोली, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 2 लोगों मारी गोली

नालंदा में BJP नेता को मारी गोली, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 2 लोगों मारी गोली

NALANDA : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. घंटे भर के भीतर अपराधियों ने 4 लोगों को गोली मार दी है. जिसके कारण एक बार फिर से बिहार के लॉ एंड की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता को गोली मार दी है. अपराधियों ने दो लोगों को निशाना बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात नालंदा जिले के हिलसा थाने इलाके की है. जहां भुड़कुड़ गांव में अपराधियों ने देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक भाजपा नेता समेत दो लोगों को गोली मार दी है. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.


दोनों व्यक्तियों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जायेगा.