NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां बदमाशों ने गैस सिलेंडर लूट लिया. एजेंसी के दो वेंडर्स के साथ जमकर मारपीट भी की गई है. सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर उनकी पिटाई की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के बिहारशरीफ थाना इलाके की है. जहां खंदकपर मोहल्ले में दर्जन भर बदमाशों ने बीच सड़क पर भारत गैस एजेंसी के दो वेंडर्स के साथ मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने वितरण के ले जा रहे घरेलू गैस सिलिंडर को भी लूट लिया. दोनों वेंडर्स जख्मी बताये जा रहे हैं. सुनीति श्री गैस एजेंसी के संचालक सुजीत कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गैस की किल्लत है. इसी को लेकर आज ग्राहकों की काफी भीड़ थी. इसी बीच वेंडर गाड़ी से गैस सिलेंडर बांटने के लिए जा रहे थे. तभी एक लॉज के पास दर्जन भर बदमाशों ने रड और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. उन्होंने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बिहारशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बदमाशों को हिरासत में लिया गया है.