दुबई से आये शख्स ने अबतक 26 लोगों को किया पॉजिटिव, बिहारशरीफ में हर तरफ कोरोना का खतरा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Apr 2020 06:47:29 AM IST

दुबई से आये शख्स ने अबतक 26 लोगों को किया पॉजिटिव, बिहारशरीफ में हर तरफ कोरोना का खतरा

- फ़ोटो

NALANDA : सोमवार को एक साथ 17 नए मामले सामने आने के बाद नालंदा जिला कोरोना को लेकर सबसे संवेदनशील बन गया है। 17 नए पॉजिटिव के सामने आने के बाद नालंदा में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। इनमें से 26 लोगों तक एक शख्स ने कोरोना का संक्रमण पहुंचाया है। 


दुबई से आए इस शख्स के संपर्क में आने से अब तक 26 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें पटना के सुल्तानगंज इलाके में रहने वाला उसका ससुर भी शामिल है। बिहारशरीफ के हर इलाके में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। बाकी जिलों की बात करें तो सीवान के बाद अब नालंदा दूसरे नंबर पर है। सीवान में अब तक 29 मामले सामने आए हैं जबकि नालंदा में 28 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। सोमवार को नालंदा जिले से 17 नए मामले सामने आने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव की तादाद बढ़कर 113 हो गई है। 



बिहारशरीफ से लगातार कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद लोग दहशत में हैं। सोमवार को जिस युवती का टेस्ट रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आया उसे पहले से ही क्वारंटाइन में रखा गया था। दुबई से लौटे युवक के संपर्क में आने के कारण इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। बिहारशरीफ के खासगंज मुहल्ले में 14 अप्रैल को पहला मामला सामने आया था। दुबई से आए युवक के संपर्क में आने वाले 3 परिजन अगले दिन ही कोरोना पॉजिटिव गए थे। जिला प्रशासन ने आनन-फानन में खासगंज के अलावे शेखाना और अंबेर मोहल्ले को सील कर दिया था। 18 अप्रैल को दुबई से आए युवक के भगना में भी संक्रमण पाया गया और उसके अगले ही दिन उसके डॉक्टर पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 19 अप्रैल को युवक के तीन अन्य परिजन इंफेक्टेड पाए गए और 20 अप्रैल यानी सोमवार को 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।