PATNA : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण आज पूरी दुनिया के लोग परेशान हैं. भारत में भी हालात काफी बिगड़ते जा रहे हैं. इंडिया में 941 नए मरीजों के साथ देश में आंकड़ा 12 हजार से अधिक हो गया है. बिहार में भी दो दिनों में 8 नए मामले सामने आये हैं, जिसके कारण सूबे में आंकड़ा 74 हो गया है. बिहार में आज बक्सर में तब्लीगी जमात से जुड़े दो पॉजिटिव केस सामने आये हैं.
बिहार के नालंदा में एक ताजा मामला सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. मामला यह है कि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अपने ससुर, पिता और पत्नी समेत 4 लोगों को कोरोना संक्रमित कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस मरीज के कारण ही पटना के सुल्तानगंज इलाके में भी एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. जो उसका ससुर बताया जा रहा है. पटना जिला प्रशासन के लिए एक बार फिर से चुनौतियां बढ़ गई हैं. जिसको देखते हुए पटना डीएम कुमार रवि की ओर से एक बड़ी जानकारी साझा की गई है.
पटना जिलाधिकारी ने बताया कि नालंदा के बिहारशरीफ का रहने वाला यह मरीज 22 मार्च को दिल्ली से पटना पहुंचा था. यह मरीज जिस फ्लाइट से दिल्ली से आया था, उसमें बिहार के 19 जिलों के कुल 69 लोग बैठे थे. पटना जिला प्रशासन की ओर से उन सभी लोगों की लिस्ट सभी 19 जिलों के डीएम को दी गई है. इस लिस्ट में यात्रियों के नाम, पता और मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. जिसे साझा नहीं किया जा सकता है. हालांकि 19 जिलों के कुल 69 यात्रियों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है.