NALANDA: बीआरसीसी भवन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली में करीबन 1500 से अधिक की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। बेरोजगारों के भीड़ इतनी हो गयी कि बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह से बाधित हो गयी। जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली में दूसरे जिले से भी अभ्यर्थी आए हुए थे। अभ्यर्थियों ने मनमाना रवैय्या अपनाने का आरोप लगाते हुए जमा किए गये आवेदन और टेबल को तहस-नहस कर दिया।
फॉर्म जमा करने के दौरान भीड़ इतनी थी कि कोरोनाकाल में लोग लापरवाह बने दिखे। इस दौरान कोरोना के गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तब मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चटकायी। जिसके कारण अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। गौरतलब है कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के मात्र 25 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू की गयी थी जिसके लिए पूरे प्रदेश से 15 सौ से अधिक बेरोजगार युवक और युवतियां पहुंचे थे।