'नक़्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान ... ; मणिशंकर के विवादित बयान पर बोले गिरिराज : हमारी तरफ आंख उठाकर देखने वालों का ...

'नक़्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान ... ;  मणिशंकर के विवादित बयान पर बोले गिरिराज : हमारी तरफ आंख उठाकर देखने वालों का ...

BEGUSARAI :  मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए। क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम है। अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं। इसके बाद अब इस मामले में भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस की दोगली नीति है। वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, जहां कुछ नहीं है। 


गिरिराज सिंह ने कहा कि मणिशंकर अय्यर हों या राहुलगांधी या फिर पूरी कांग्रेस पार्टी। ये सभी लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। जो पाकिस्तान आज खाने के अनाज के लिए दूसरे पर निर्भर है। उसके पास अपना कुछ नहीं बचा है। ये लोग उसकी तरफदारी कर रहे हैं। इनलोगों का कभी भी कुछ भी नहीं होने वाला है। जनता अब इनपर भरोसा नहीं करने वाली है। देश में फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है। हमारी सरकार में जो आंख उठाकर गलत काम देखगा, तो उसी समय उसको जवाब भी मिल जाएगा। 


इसके आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान इतना ताकतवर है कि यदि इसे कोई आंख दिखाएगा तो भूगोल में नजर नहीं आएगा। यदि हमें पकिस्तान आंख दिखाता है तो उसका नामों- निशान मिटा दिया जाएगा। वह भूगोल में कहीं नजर नहीं आएगा। ये लोग फारुक अब्दुला की भाषा बोल रहे हैं। ये लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। यह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे है और आतंक की भाषा बोल रहे हैं।