नकली सेनेटाइजर फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 लाख का माल जब्त

नकली सेनेटाइजर फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 लाख का माल जब्त

VAISHALI : कोरोना संकट में एक तरफ तो मास्क और सेनेटाजर की डिमांड काफी बढ़ गई है तो वहीँ दूसरी तरफ आपराधिक गतिविधि के लोग इसमें भी अपराध को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला वैशाली जिले के सदर थाना के दिघी कला गांव का है, जहां पुलिस ने नकली सेनेटाइजर फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है. 


आपको बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक गतिविधि के लोग सेनेटाइजर बनाने की आड़ में नकली सेनेटाइजर का निर्माण कर रहे हैं जिसके तुरंत बाद सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया और घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी की. 


छापेमारी में तकरीबन 15 लाख रुपये का नकली सेनेटाइजर जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि एक मकान में नकली सेनेटाइजर निर्माण का काम चल रहा था. जिसमें पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मामले का उद्भेदन कर दिया है.