1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Jun 2020 02:41:08 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : कोरोना वायरस महासंकट के बीच अब देश धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है, पर सरकार अब भी कोई बड़ा सार्वजनिक आयोजन करने से बच रही है. इसी क्रम में इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बिल्कुल अलग तरह से होने वाला है. भारत सरकार ने इस बारे में गुरुवार को ऐलान किया कि इंटरनेशनल योग दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़ी संख्या में लोग एक साथ नहीं जुटेंगे. बल्कि लोगों से अपने घरों में ही रहकर योग करने की अपील की जाएगी.
सरकार की ओर से कहा गया है कि इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. 21 जून को लोगों से डिजिटल योग करने की अपील की गई है. इसके लिए कुछ दिनों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. इस बार इसी वजह से योग दिवस की थीम, ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ रखी गई है. इसके लिए सरकार की ओर से एक मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया है. ऐप का नाम 'My Life, My Yoga' दिया गया है.
जैसा की आप जानते हैं बीते दिनों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में एक प्रतियोगिता का ऐलान किया था. जिसके तहत "My Life, My Yoga" नाम के ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया गया है. मन की बात में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि आपके जीवन में योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने भी इस बार एक अनोखा प्रयोग किया है. लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको अपना तीन मिनट का वीडियो बना कर अपलोड करना होगा. साथ ही यह बताना होगा की योग करने से आप के जीवन में क्या बदलाव आया है.