MUMBAI : ग्लैमरस भरी बॉलीवुड की दुनिया के पीछे की सच्चाई एक बार फिर उजागर हुई है. 'नच बलिए' और 'कहानी घर घर की' जैसे कई टीवी शो में काम कर चुकीं एक अभिनेत्री के साथ रेप का मामला सामने आया है. हीरोइन ने जूनियर आर्टिस्ट पर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
अभिनेत्री के मुताबिक विनीत नाम के जूनियर आर्टिस्ट ने मुंबई के एक होटल में गंदा काम किया. आरोपी विनीत हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है. अभिनेत्री के साथ पहले उसकी दोस्ती हुई. बीते 13 अक्टूबर दोनों यमुनानगर में थे जहां दोनों एक होटल में रुके. अभिनेत्री का आरोप है कि इस दौरान विनीत ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि वो गर्भवती हो गई हैं तो उन्होंने विनीत पर शादी का दबाव बनाया लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया.
पीड़िता के मुताबिक आखिरकार वो पुलिस के पास पहुंचीं और मामला दर्ज कराया. पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद से आरोपी फरार है. जानकारी के मुताबिक विनीत और अभिनेत्री के बीच दोस्ती मुंबई में काम के दौरान हुई थी. अभिनेत्री ने 'कहानी घर घर की', 'देश में निकला होगा चांद' और 'नच बलिए' जैसे कई बड़े टीवी शो में काम किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.