KERALA: केरल के कोच्चि से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आइ है, जहां बीती रात एक युवक ने एक नाबालिग को जिंदा जलाकर मार डाला.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय नाबालिग देविका से उसके दूर का रिश्तेदार 26 वर्षीय मिधुन नाम का शख्स शादी करना चाहता था. जिसके बाद मिधुन नाबालिग के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गया लेकिन देविका के परिवार वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि देविका काफी छोटी थी. इस बात पर आरोपी मिधुन नाबालिग के परिवार वालों के साथ हाथापाई करने लगा. जिसके बाद नाबालिग के परिवार वालों ने पुलिस को बुलाकर लड़के की शिकायत की. पुलिस ने लड़के को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
पर बात यही खत्म नहीं हुए गुरुवार को अचानक मिधुन देविका के घर पहुंचा और जबरदस्ती देविका से मिलना चाहा. लेकिन देविका के पिता ने उसे अंदर जाने से मना कर दिया. लेकिन लड़का उसके घर के पास ही छुपकर देविका का इंतजार करता रहा. जब देविका घर से बाहर आई तो मिधुन ने देविका पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. इसके बाद मिधुन ने भी खुद को आग लगा ली. घटना में दोनों की मौत हो गई. घटना कोक्कानड क्षेत्र की है.