SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले में आपराधिक मानसिकता के लोग इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामला परिहार थाना क्षेत्र का जहां कुछ बदमाशों ने 14 वर्षीय मासूम लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है.
दरअसल पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर निकली थी तभी कुछ दरिंदे आये और उसे मोटरसाइकिल पर उठाकर ले गए. राइस मिल के पीछे तकरीबन 6 घंटे तक नाबालिग से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद बदमाशों ने कुछ स्थानीय नेताओं के दम पर पीड़ितों के परिजनों को केस न करने के लिए धमकी भी दी लेकिन बाद में मामला डीजीपी व सीतामढ़ी के एसपी के पास पहुंचा तो प्राथमिकी का आदेश दिया गया.
फिलहाल पीड़िता के बयान के आधार पर परिहार थाने में मामला दर्ज करा लिया गया. वहीं बयान के आधार पर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.इधर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.