शेल्टर होम कांड के पापियों को साकेत कोर्ट सुनाएगी सजा, चिल्ड्रेंस डे को आएगा फैसला

शेल्टर होम कांड के पापियों को साकेत कोर्ट सुनाएगी सजा, चिल्ड्रेंस डे को आएगा फैसला

PATNA : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के महापापियों को एक हफ्ते बाद सजा सुनाई जाएगी। 14 नवंबर को दिल्ली की साकेत कोर्ट शेल्टर होम कांड में फैसला सुनाएगी। 14 नवंबर चिल्ड्रेंस डे है और उसी दिन मासूम बच्चियों के साथ महापाप करने वाले ब्रजेश ठाकुर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ को सजा सुनाएगी। विशेष जज सौरभ कुलश्रेष्ठ ने इस मामले में फैसला सुनाने के लिए 14 नवंबर की तारीख तय की है।

बता दें कि यह मामला बिहार के शेल्टर होम में नाबालिग बच्चियों और युवतियों के यौन उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है. दरअसल पूरा मामला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज यानि TISS की रिपोर्ट में सामने आया था. 

TISS की रिपोर्ट के आधार पर बाल संरक्षण इकाई ने मई 2018 में महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट में बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण की बात सामने आई थी. मामले में ब्रजेश ठाकुर समेत 21 आऱोपितों पर मामला दर्ज किया गया था.  शेल्टर होम के कर्मचारी और बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी इस मामले में आरोपी हैं।