MUZFFARPUR: अचानक एक महिला की तबीयत खराब हो गई. उससे उल्टी होने लगी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पड़ोसी कोरोना के डर से डर गए. कोई मदद के लिए आगे नहीं आया है. सभी उसके पास जाने से डर रहे हैं. घर में महिला अकेली रहती है. मामला गायघाट प्रखंड के शिवदाहा बरैल वार्ड 9 की है.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग को सोमवार की रात ही गांव के लोगों ने सूचना दी थी. लेकिन इसके बाद भी एंबुलेंस से ले जाने के कोई तैयार नहीं है. जमीन पर लेटे बेसुध महिला के नजदीक जाने को तैयार नहीं और वह महिला जिंदगी और मौत से लड़ रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ले जाने को तैयार नहीं है.
घर में अकेली रहती है महिला
बताया जा रहा है कि रूटीन देवी की बीती रात से उल्टी हो रही है. दवा और सहारा नहीं मिलने से बेसुध गरीब महिला जमीन पर लेटी है. उनका परिवार यहां नहीं है. पति के पति की मौत कई साल पहले ही चुकी है. सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी लापरवाही बर रहे हैं. वह महिला को पीएचसी इलाज के लिए नहीं लेकर जा रहे हैं. फिलहाल महिला को इलाज की जरूरत है.