MUZAFFARPUR: कोरोना संकट के बीच मुजफ्फरपुर के लोग बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में हैं. मुजफ्फरपुर के सीकरा पंचायत और फिरोजाबाद में गुरुवार को 22 मृत कौवे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वेटनरी डॉक्टर को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टर की टीम ने मृत कौवे की जांच की है. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी मृतकों को एक जगह एकत्रित कर दो का सैंपल लिया गया है और 16 का स्वाव लेकर कोलकाता के लैब में भेज दिया गया है.
वहीं प्रोटोकॉल को मेंटेन करते हुए सभी मृत कौवे को गड्ढे में डिस्पोज करते हुए ऊपर से सैनिटाइज किया गया है. बर्ड फ्लू से मरने की आशंका कम है, पर कुछ दूर स्थित एक पोलट्री फॉर्म की भी जांच की गई है. आशंका है कि किसी ने कुत्ते को मारने के ख्याल से मछली के अवशेष में जहर मिलाकर सड़क किनारे फेंक दिया होगा, जिसे कोवे ने खाया होगा और जहर खाने से सभी की मौत हो गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सभी कोवे की मौत सुबह के 10:30 से 11:30 के बीच हुई है. जिसके बाद से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है.