BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
09-May-2020 04:18 PM
MUZAFFARPUR : अब तक कोरोना वायरस के चंगुल से मुक्त रहे मुजफ्फरपुर भी इस महामारी की चपेट में आ गया है. राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर में कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों की पहचान की पुष्टि कर दी है. तीन नये मरीज मिलने के साथ ही बिहार में मरीजों का आंकड़ा 585 पहुंच गया है.बिहार के 38 में से 37 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं.
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर में तीन मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गयी है. तीनों मुजफ्फरपुर के मुशहरी के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 14, 22 और 31 साल बतायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक ये तीनों प्रवासी बिहारी हैं, जो दो-तीन दिन पहले बिहार वापस लौटे थे. उनमें कोरोना के लक्षण को देखते हुए उनके सैंपल की जांच करायी गयी थी, जिसमें उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.
बिहार में दूसरे राज्य से आने वाले लोगों में संक्रमण के मामले मिलने लगे हैं. बीते दिन शुक्रवार को 29 नए पॉजिटिव मिले, जिसमें से 19 तीन दिन पहले दूसरे राज्यों से लौटे थे. मुजफ्फरपुर के भी तीनों मरीज प्रवासी मजदूर ही बताये जा रहे हैं. प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक 70 ट्रेनों से 83 हजार प्रवासी लौट चुके हैं. राज्य सरकार की ओर से इस बात की भी जानकारी दी गई है कि तकरीबन 2 हजार बिहारी विदेश से लौटने वाले हैं. आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अभी विमानों का शेड्यूल तय नहीं हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने विदेश से आने वाले सभी विमानों को गया में लैंड कराने की तैयारी कर ली है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में अब तक कुल 585 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें 300 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के एक-एक लोग शामिल हैं. राज्य सरकार के आंकड़े के मुताबिक अभी भी 280 कोरोना केस एक्टिव हैं. जिनकी इलाज कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों और आइसोलेशन वार्ड में की जा रही है.