मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, सरेआम टीचर को मारी गोली

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, सरेआम टीचर को मारी गोली

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले से इस  वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने सरेआम एक शिक्षक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मोतीपुर थाना क्षेत्र के पनसलवा पुल के पास की बताई जा रही है. 


घायल शख्स की पहचान भगवंत दास के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया. भगवंत दास ने जब लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से भाग निकले.


गोली लगने की वजह से भगवंत दास की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उनका इलाज SKMCH में चल रहा है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.