मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बैंक कर्मी को मारी गोली, रुपये लूटकर फरार

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बैंक कर्मी को मारी गोली, रुपये लूटकर फरार

MUZAFFARPUR : बिहार में इनदिनों अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां अपराधियों ने एक बैंक कर्मी को गोली मार दी. अपराधी रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. 

वारदात जिले के कांटी थाना की है. जहां पानापुर आउटपोस्ट इलाके में अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर एक बैंक कर्मी को गोली मार दी. गोली लगने के कारण बैंक स्टाफ गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मी कैश रुपये लेकर जा रहा था तभी अपराधियों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया. अपराधी पैसे छीनने की कोशिश करने लगे. तब बैंक कर्मी ने इसका विरोध किया. इस दौरान क्रिमिनलों ने उसे गोली मार दी. 

वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि युवक बंधन बैंक का कर्मी है. गोली लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.