मुजफ्फरपुर में AES से जुड़वा बहनों की मौत, इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम

मुजफ्फरपुर में AES से जुड़वा बहनों की मौत, इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम

MUZAFFARPUR:  बिहार में एक बार फिर एईएस बीमारी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इलाज के दौरान आज एसकेएमसीएच में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई. इस बीमारी से अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है.

24 घंटे पहले दूसरी बहन की हुई थी मौत

जिस लड़की की मौत हुई है वह जुडवा बहन थी. उसकी एक बहन की ठीक 24 घंटे पहले ही मौत भी एईएस से हुई थी. आज दूसरी बहन की मौत हो गई. जुड़वा बहनें सुखी कुमारी और मौसम की उम्र चार साल थी. मुसहरी के रौशनपुर चक्की के रहने वाले सुखलाल सहनी की दोनों बेटी थी. 

15 बच्चे बीमार

एईएस बीमारी से 15 बच्चे बीमार है. जिनका इलाज चल रहा है. दस बच्चों को एसकेएमसीएचऔर पांच को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पिछले साल भी इस बीमारी से सौ से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी. इस बीमारी का असर हर साल मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में गर्मी के मौसम में दिखता है. कुछ दिन पहले से ही इसका असर बच्चों पर दिखने लगा है. पिछले साल राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार ने कई बड़े दावे किए थे.