MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. लुटेरों ने आज दिनदहाड़े लगभग चार लाख रूपये लूट लिये. बेलगाम अपराधी लगातार मुजफ्फरपुर में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में हुई लूट
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक स्थित पेट्रोल पंप का कर्मचारी सेल के 3 लाख 87 हजार रुपये लेकर जा रहा था. रास्ते में हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेर लिया और पैसे के साथ साथ बाइक भी लूट ली. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है लेकिन फिलहाल उसके हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है.