MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में अपराध और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार देर शाम बोचहां थाना क्षेत्र में फाइनेंसकर्मी से अपराधियों ने करीब 4 लाख रुपये लूट लिये.
बताया जा रहा है कि देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. करीब 6 की संख्या में आए बदमाशों ने लूटपाट की. घटना की सूचना के बाद बोचहां थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं लूटपाट की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट