NAWADA: नवादा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. न तो उन्हें पुलिस का डर है और न ही कानून का. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला जिले के नारदिगंज थाना इलाके के सागोबर गांव की है, जहां अपराधियों ने मेडिकल दुकानदार विजय कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि 7 महीना पहले अपराधियों ने मृतक के मां की भी हत्या कर दी थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विजय रुस्तमपुर में मेडिकल का दुकान चलाते थे. शुक्रवार की सुबह वे जब दुकान खोल रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें से दो गोली दुकानदार को लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुन ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ना चाहा पर अपराधी ग्रामीण पर भी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.
नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट