MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है.
मामला अहियापुर थाना इलाके के बराजगरनाथ के समीप की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े श्री साई डाईविटीज केयर सेंटर में घुस कर कंपाउंडर शैलेन्द्र सिंह को गोलीयों से भून दिया और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.
गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे पर तब तक शैलेंद्र की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस और क्यूआरटी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.