BEGUSARAI : बेगूसराय में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना तेघरा थाना इलाके के ज्योति चौकी है. मृतक युवक की पहचान रामराजी साह के बेटे संजीत कुमार के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि संजीत कुछ दोस्तों के साथ अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी बाइक पर सवार होकर 6 की संख्या में आए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
मामले की जानकारी मिलते ही तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.