BEGUSARAI : जिले में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है, आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के मोहनपुर बन्दूआर की है, जहां अपराधियों ने महिला की हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह टहल रहे ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटक रही महिला की लाश पर पड़ी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे जांच में जुट गई है.
शव के पास एक बैग भी मिला है, जिसमें कुछ कपड़े मिले हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शव देखने से प्रतित होता है कि महिला की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है.