मर्डर केस में RJD विधायक रीतलाल यादव को बड़ी राहत : आरोप से MP-MLA कोर्ट ने किया बरी ; BJP नेता की गोली मारकर हुई थी हत्या

मर्डर केस में RJD विधायक रीतलाल यादव को बड़ी राहत : आरोप से MP-MLA कोर्ट ने किया बरी ; BJP नेता की गोली मारकर हुई थी हत्या

PATNA : बीजेपी नेता की हत्या मामले में आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी नेता सत्यनारायण सिन्हा मर्डर केस में रीतलाल यादव को बरी कर दिया है। हत्या के इस मामले में रीतलाल यादव समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर स्पीडी ट्रायल चलाकर मामले की सुनवाई की गई है।


दरअसल, 30 अप्रैल, 2003 को दानापुर की पूर्व बीजेपी विधायक आशा देवी के पति सत्यनारायण सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दानापुर थानाक्षेत्र के जमालुद्दीन चक के पास लालू प्रसाद की तेल पिलावन-लाठी घुमावन रैली के दिन सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया था।


तब इस हत्याकांड को लेकर रीतलाल यादव के ऊपर गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में आरजेडी नेता रीतलाल यादव और अन्य के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया था। मामला कोर्ट में पहुंचा और लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार कोर्ट ने इस हत्याकांड से रीतलाल यादव को बरी कर दिया।


दानापुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार रीतलाल यादव वर्ष 2010 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे। जिसमें आशा सिन्हा ने उन्हें हरा दिया था। रीतलाल दूसरे नंबर पर आए थे। लालू प्रसाद ने रीतलाल यादव को पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाया था। इसके बाद रीतलाल ने जेल से ही दूसरी बार चुनाव लड़ा। बाद में आरजेडी ने उन्हें एमएलसी बना दिया। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में रीतलाल ने 15 हजार से अधिक वोटों से बीजेपी की आशा सिन्हा को हरा दिया और विधायक बन गए।