बाहुबली मुन्ना शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग, दलितों को अपमानित करने का आरोप; लालू ने दिया है वैशाली का टिकट

बाहुबली मुन्ना शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग, दलितों को अपमानित करने का आरोप; लालू ने दिया है वैशाली का टिकट

PATNA: बिहार के बाहुबलियों में शुमार मुन्ना शुक्ला की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दलित समाज के लोगों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए बाहुबली मुन्ना शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है। टिकट लेने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे मुन्ना शुक्ला ने दलित समाज को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।


दरअसल, आरजेडी ने वैशाली सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला को लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। लालू से टिकट लेने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे मुन्ना शुक्ला और ने पिछले दिनों दलित समाज को लेकर टिप्पणी की थी। दलित समाज पर की गई टिप्पणी अब मुन्ना शुक्ला के ऊपर भारी पड़ती दिख रही है। थाने में आवेदन देकर उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई है।


पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता अमर आजाद ने एससी-एसटी थाने में आवेदन देकर मुन्ना शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पुलिस से की है। आवेदन में कहा गया है कि लालगंज के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति के लोगों को गाली देने का काम किया है।


अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि मुन्ना शुक्ला ने कहा है कि, “मैं भूमिहार हूं, चमार थोड़े ही न हूं”। इस तरह का बयान देकर मुन्ना शुक्ला समाज में जाति भेदभाव को बढ़ावा दे रहे हैं। मुन्ना शुक्ला के बयान से अनुसूचित जाति के लोगों को गहरा आधात पहुंचा है। ऐसे में उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।