MUNGER : पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से दो पिस्टल, कारतूस समेत कई लूट के सामन बरामद हुआ है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवाड़ा इलाके में कुछ दिनों पहले रात के समय कुछ लुटेरों ने घर में घुसकर घरवालों के साथ मार पीट कर 25 हजार नगद सहित लाखों का जेवर लूट फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ितों ने घटना की जानकारी कासिम बाजार पुलिस को दी.
वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी डॉ गौरव मंगला ने के एएसपी हरिशंकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच का जिम्मा दिया. जिसके बाद पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवाड़ा इलाके के हवाई अड्डे के पास छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि कासिम बाजार के बिंदवाड़ा इलाके में लूट की वारदात को इन लोगों द्वारा अंजाम दिया गया था. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार कर लिया कि लूट की घटना में सभी शामिल थे.
जिसके बाद उनकी निशानदेही पर लूटा गया रुपया और जेवर बरामद कर लिया गया. 25 हज़ार रुपए नकद सहित लुटे गए जेवर का 54 हज़ार रुपया, कई एटीएम कार्ड, 7.65 एमएम की दो पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस, 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि सभी लुटेरे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवाड़ा इलाके के रहने वाले है.