मुंगेर और नालंदा में कहर बरपा रहा कोरोना, पॉजिटिव की संख्या दोनों जगह पर हुई 31-31, देखिए जिलों की लिस्ट

मुंगेर और नालंदा में कहर बरपा रहा कोरोना, पॉजिटिव की संख्या दोनों जगह पर हुई 31-31, देखिए जिलों की लिस्ट

PATNA: मुंगेर और नालंदा में कोरोना कहर बरपा रहा है. दोनों जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 31-31 हो गई है. दोनों जगह कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बना हुआ है.  बिहार के बाकी कई और जिलों में भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं. लेकिन नालंदा और मुंगेर जिला टॉप पर है. 


मुंगेर में आज मिले 4 मरीज

मुंगेर के आज चार नए मरीज मिले है. पहले यहां पर आंकड़ा 27 था, लेकिन अब चार संख्या बढ़कर 31 हो गई है. आज जो मरीज मिले हैं उसमें जमालपुर, मुंगेर, सदर बाजार के के 60,61 और 68 साल की महिलाएं और 31 साल के युवक संक्रमित हुआ है. यहां पर एक मरीज की मौत हो चुकी है. मुंगेर के 6 लोग कोरोना बीमारी से ठीक हो चुके है. लेकिन अभी की संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां पर कोरोना कतर से आए एक युवक के कारण हुई. उसमें कई लोगों को संक्रमित किया. इसमें से उसके कई परिवार, पड़ोसी और रिश्तेदार भी शामिल है. 


नालंदा में 31 मरीज

बिहार के दूसरे जिला नालंदा में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां पर कुछ दिनों में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है. इसमें से एक डॉक्टर भी शामिल है. 2 लोग कोरोना को मात दे चुके है. 22 मार्च को दुबई से आए युवक के कारण यहां कोरोना संक्रमण बढ़ा. इसके बाद इसके संपर्क में आए डॉक्टर और परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव होते गए. संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है.