मुंगेर में वज्रपात से दो लोगों की मौत, राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश

मुंगेर में वज्रपात से दो लोगों की मौत, राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश

MUNGER : बिहार में आज अचानक आए मौसम में बदलाव के कारण कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई है. तेज बारिश के कारण वज्रपात की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है. मुंगेर के खड़कपुर में दो युवकों की मौत वज्रपात के कारण हुई है.


घटना खड़कपुर के आज ग्रहण गांव की है. जहां शंभूगंज प्रखंड के रहने वाले 32 साल के राकेश कुमार और मानसी के टीकापुर गांव के रहने वाले 35 साल के कौशल कुमार की मौत वज्रपात के कारण हो गई है. भारी बारिश के कारण हुई वज्रपात में दोनों लोगों की मौत के बाद उनके घरों में मातम छा गया है. दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 


जिस दोनों शख्स की मौत वज्रपात के कारण हुई है. वह एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए थे. खेत में स्कूल के करीब खुले में शौच करने के दौरान वज्रपात से इनकी मौत होने की बात कही जा रही है. मुंगेर और भागलपुर में बुधवार की सुबह तेज आंधी और बारिश हुई है कई जगह पर वज्रपात की भी सूचना मिली है. राजधानी पटना में भी बुधवार की सुबह हल्की बारिश हुई थी जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी.