मुंगेर में CM नीतीश ने वोटरों से की बड़ी अपील, कहा .. जाति नहीं विकास के नाम पर करें मतदान

मुंगेर में CM नीतीश ने वोटरों से की बड़ी अपील, कहा .. जाति नहीं विकास के नाम पर करें मतदान

MUNGER : बिहार में आज पीएम मोदी  विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी मुंगेर करीब 9 साल बाद आए हैं। पीएम मोदी इस दिन एक तीर से दो निशाने साध रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी के इस चुनावी जनसभा में सीएम नीतीश ने लोगों को संबोधित करते हुए वोटरों से बड़ी अपील किया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि आपलोग जात के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर मतदान करें। 


नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में काफी काम हो रहा है। देश का विकास किया है पीएम ने और बिहार का भी मदद किया है। इसके लिए मैं उनको ध्यानवाद देता हूं।  केंद्र सरकार ने हमारा हर तरफ से मदद किया है। हमने हमेशा बिहार के विकास के लिए काम किया है कुछ लोग अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं। 


इसके अलावा नीतीश कुमार ने मुंगेर से राजद कैंडिडेट पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बताइए ये कौन लोग हैं इनको कोई जानता भी हैं। ये लोग जात के नाम पर वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ,मैं कहना चाहता हूं कि आप जात के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर मतदान करें। जात के नाम पर वोट लेकर विकास नहीं हो सकता। 


सीएम नीतीश ने कहा कि याद कीजिए जिसको मेरे से पहले 15 साल और उससे पहले कांग्रेस को  मौका मिला था तो क्या हुआ। आजकल लोग समझता है कि मुस्लिम हमारा है तो उसका वोट लेंगे तो उसका क्या हलतब्कर दिए थे वो लोग। लेकिन, जब हमलोगों को मौका तो विकास किया। हर चीज में विकास किया। काम तो काम ने ही किया है। शिक्षा, स्वाथ्य हर चीज में काम किया। 


सीएम नीतीश ने कहा कि उसको वोट दिगियेगा तो क्या फायदा होगा काम तो हम किए हैं उसको तो कुछ करना आता ही नहीं है। बीच में तो हमने ही उसको मौका दे दिया तो ये सब कह रहा है। हमने टीचर को नौकरी दिया है। हमलोग तो काम किए है। उन लोगों के चक्कर में मत रहिए वह लोग कुछ नहीं करना चाहता है। मुंगेर में चौतरफा विकास हमने किया है। हम जब हम सरकार में आए तो विकास हुआ उससे पहले कहां कुछ होता था। सब कुछ हमने किया है और सब कुछ विकास हो रहा है।