मुंगेर में अब तक 81 निकले कोरोना पॉजिटिव, पुरूषों से अधिक महिलाओं में फैला संक्रमण, जिलों का देखें लिस्ट

मुंगेर में अब तक 81 निकले कोरोना पॉजिटिव, पुरूषों से अधिक महिलाओं में फैला संक्रमण, जिलों का देखें लिस्ट

PATNA:  बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सबसे अधिक कोरोना के मरीज मुंगेर जिले में  मिले हैं. अब तक यहां पर 81 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर महिलाओं काफी संख्या में संक्रमित हुई है. 

कम उम्र की लड़कियां शामिल

जो मुंगेर में महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली है उसमें कम उम्र की लड़कियां भी शामिल है. संक्रमित मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बच्ची से लेकर महिलाएं शामिल है इनकी 10,12,13,17,19, 20, 23 ,25 ,30, 35, 38, 40, उम्र है. मुंगेर, जमालपुर और सदर बाजार में जो पुरूष मरीजों की संख्या है. वह भी कम उम्र के ही कोरोना के शिकार बने है. 


अन्य जिलों में भी कहर जारी

मुंगेर के बाद सबसे अधिक मामले नालंदा में 34, पटना में 33, सीवान में 30, बक्सर में 25, रोहतास में 14, कैमूर में 14, गोपालगंज में 12,बेगूसराय में 9, गया में 6, भागलपुर में 5, पूर्वी चंपारण में 5, अऱवल में 4 समेत कई कई जिलों में संख्या 2-2 और एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कुल बिहार में अभी तक मरीजों की संख्या 290 पहुंच गई है.