मुंगेर में 2 लाख की लूट, मुजफ्फरपुर में भी लूट के दौरान बिजनेसमैन का मर्डर

मुंगेर में 2 लाख की लूट, मुजफ्फरपुर में भी लूट के दौरान बिजनेसमैन का मर्डर

DESK : बिहार में इनदिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. सूबे में क्राइम पूरी तरह अनकंट्रोल है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है मुंगेर से जहां अपराधी 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान अपराधियों ने एक बिजनेसमैन का मर्डर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


पहली वारदात मुंगेर जिले की है. जहां NH-80 पर बरियारपुर के पास अपराधी एक शख्स से 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपना निशाना बनाया है. पीड़ित ने बताया कि वह कैश रुपये लेकर जा रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधी रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान बिजनेसमैन का मर्डर
वहीं दूसरी बड़ी वारदात मुजफ्फरपुर जिले की है. जहां लूट के दौरान अपराधियों ने एक बिजनेसमैन का मर्डर कर दिया. वारदात जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां एनएच 28 पर भगवानपुर गांव के पास इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति कपड़े का व्यवसाय कर रहा था. शख्स से 2 लाख रुपये लूटने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.