कोरोना से बिहारियों की जंग, अब मुंगेर की महिला और बच्चे ने दी वायरस को मात

कोरोना से बिहारियों की जंग, अब मुंगेर की महिला और बच्चे ने दी वायरस को मात

PATNA : बिहार में कोरोना वायरस के भले ही नए मामले सामने आ रहे हैं लेकिन कई लोग लगातार कोरोना को मात देकर ठीक भी हो रहे हैं। बिहार के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर है। मुंगेर की जिस महिला और बच्चे को हफ्ते भर पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उन्होंने वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। 


मुंगेर की कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला और बच्चे ने 7 दिनों तक वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के बाद आखिरकार जीत हासिल कर ली। इन दोनों का टेस्ट रिपोर्ट गुरुवार को पहली बार नेगेटिव पाया गया है। अब इन दोनों मरीजों का एक बार फिर से टेस्ट कराया जाएगा। अगर दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव पाई जाती है तो उन्हें आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा। 


आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के कारण जिस एकमात्र शख्स की मौत हुई उसी के संक्रमण से इस महिला और बच्चे में कोरोना का इन्फेक्शन पहुंचा। दोनों की तबीयत बिगड़ने के बाद 25 मार्च को इन्हें क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां लगातार डॉक्टर इन पर नजर रखे हुए थे। महिला और बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक इन्हें लगातार एंटी वायरल दवाएं दी जा रही थीं जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ। मंगलवार को इनका टेस्ट सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई भेजा गया था गुरुवार को पहली बार इनका रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। अब कुछ दिनों के बाद फिर से इनका एक टेस्ट कराया जाएगा।