ब्रेकिंग न्यूज़

Masood Azhar: जैश कमांडर का बड़ा खुलासा: मसूद अजहर ही 26/11 और संसद हमले का मास्टरमाइंड, Life Style: नहीं लेते हैं पूरी नींद तो हो जाइए अलर्ट, हो सकती है यह बड़ी परेशानी ICC T20 Ranking Bowler : वरुण चक्रवर्ती बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज, कुलदीप को भी मिला फायदा Surya Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए.. भारत में क्या होगा असर? Surya Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए.. भारत में क्या होगा असर? Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप SVU RAID : विशेष निगरानी इकाई की बड़ी कार्रवाई: राजस्व कर्मचारी रवि कुमार 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार Sharadiya Navratri 2025: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, घटस्थापना के दो शुभ मुहूर्त; जानिए पर्व से जुड़ी खास बातें Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण

MUNGER CRIME: 5 लाख रूपये रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई तस्वीर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Dec 2024 08:39:19 PM IST

MUNGER CRIME: 5 लाख रूपये रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई तस्वीर

- फ़ोटो

MUNGER: तीन महीने पहले जेल से छुटकर आए 2 अपराधियों ने मुंगेर में एक दुकान पर पांच राउंड फायरिंग की और दहशत फैलाने का काम किया। दुकानदार से 5 लाख रूपये रंगदारी की मांग कर रहे थे। रंगदारी की रकम नहीं मिली तब ये दुकान पर आकर फायरिंग करने लगे। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फिलहाल पुलिस फुटेज को खंगालने में जुटी है।   


मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी स्थित जगदंबा ट्रेडर्स नामक घरेलू सामानों के थोक विक्रेता आदित्य कुमार अपनी दुकान पर थे, तभी शुक्रवार की शाम दो अपराधी वहाँ पहुँचे और दुकान की ओर पिस्तौल तानकर चार-पाँच राउंड हवाई फायरिंग कर दी जिससे वहाँ भगदड़ मच गई। दुकानदार और उनके पिता दुकान में छिप गए। जाते-जाते अपराधियों ने दुकानदार के पिता से कहा कि उनके बेटे (आदित्य) से कह देना कि अगर दुकान खोलनी है तो पाँच लाख रुपये रंगदारी देनी होगी, नहीं तो आज तो सिर्फ फायरिंग की है, कल गोली मार देंगे।


जगदंबा ट्रेडर्स के मालिक आदित्य कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दो नंबर गुमटी निवासी कारू नामक अपराधी तीन महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है। वह हत्या के मामले में जेल में बंद था। पिछले कई दिनों से कारू उन्हें परेशान कर रहा था और कहता था कि उससे मिलना है, कुछ बात करनी है। शुक्रवार की सुबह उसका भाई आया और कहा कि कारू ने उससे कहा है कि आज एक आदमी का मर्डर करना है। 


शुक्रवार की शाम जब आदित्य अपने पिता के साथ दुकान पर बैठे थे, तभी कारू अपने भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए आया और दोनों ने अपने हाथों में लिए पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। कारू ने आदित्य के पिता को पिस्तौल सटाकर कहा कि उनके बेटे से कहो कि पाँच लाख रुपये रंगदारी दे, नहीं तो दुकान बंद करवा देंगे और बेटे की हत्या कर देंगे। जाते समय भी उन्होंने फायरिंग की। कुल मिलाकर चार-पाँच राउंड फायरिंग हुई।


सूचना मिलने पर पहले डायल-112 की टीम वहाँ पहुँची, जिसके बाद कोतवाली थाना अध्यक्ष रजीब तिवारी और एसडीपीओ सदर राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुँचे और मामले की छानबीन की। एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि कारू दो-तीन महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है, जिसकी पहचान कर ली गई है। दुकानदार ने रंगदारी मांगने की बात कही है, जिसकी जाँच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


यह घटना मुंगेर में अपराधियों के हौसले बुलंद होने का एक और उदाहरण है। पुलिस को चाहिए कि वह जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे और उन्हें कड़ी सजा दे, ताकि इलाके में कानून व्यवस्था बनी रहे और व्यापारियों में विश्वास पैदा हो।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट