ब्रेकिंग न्यूज़

काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

MUNGER CRIME: 5 लाख रूपये रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई तस्वीर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Dec 2024 08:39:19 PM IST

MUNGER CRIME: 5 लाख रूपये रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई तस्वीर

- फ़ोटो

MUNGER: तीन महीने पहले जेल से छुटकर आए 2 अपराधियों ने मुंगेर में एक दुकान पर पांच राउंड फायरिंग की और दहशत फैलाने का काम किया। दुकानदार से 5 लाख रूपये रंगदारी की मांग कर रहे थे। रंगदारी की रकम नहीं मिली तब ये दुकान पर आकर फायरिंग करने लगे। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फिलहाल पुलिस फुटेज को खंगालने में जुटी है।   


मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी स्थित जगदंबा ट्रेडर्स नामक घरेलू सामानों के थोक विक्रेता आदित्य कुमार अपनी दुकान पर थे, तभी शुक्रवार की शाम दो अपराधी वहाँ पहुँचे और दुकान की ओर पिस्तौल तानकर चार-पाँच राउंड हवाई फायरिंग कर दी जिससे वहाँ भगदड़ मच गई। दुकानदार और उनके पिता दुकान में छिप गए। जाते-जाते अपराधियों ने दुकानदार के पिता से कहा कि उनके बेटे (आदित्य) से कह देना कि अगर दुकान खोलनी है तो पाँच लाख रुपये रंगदारी देनी होगी, नहीं तो आज तो सिर्फ फायरिंग की है, कल गोली मार देंगे।


जगदंबा ट्रेडर्स के मालिक आदित्य कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दो नंबर गुमटी निवासी कारू नामक अपराधी तीन महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है। वह हत्या के मामले में जेल में बंद था। पिछले कई दिनों से कारू उन्हें परेशान कर रहा था और कहता था कि उससे मिलना है, कुछ बात करनी है। शुक्रवार की सुबह उसका भाई आया और कहा कि कारू ने उससे कहा है कि आज एक आदमी का मर्डर करना है। 


शुक्रवार की शाम जब आदित्य अपने पिता के साथ दुकान पर बैठे थे, तभी कारू अपने भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए आया और दोनों ने अपने हाथों में लिए पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। कारू ने आदित्य के पिता को पिस्तौल सटाकर कहा कि उनके बेटे से कहो कि पाँच लाख रुपये रंगदारी दे, नहीं तो दुकान बंद करवा देंगे और बेटे की हत्या कर देंगे। जाते समय भी उन्होंने फायरिंग की। कुल मिलाकर चार-पाँच राउंड फायरिंग हुई।


सूचना मिलने पर पहले डायल-112 की टीम वहाँ पहुँची, जिसके बाद कोतवाली थाना अध्यक्ष रजीब तिवारी और एसडीपीओ सदर राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुँचे और मामले की छानबीन की। एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि कारू दो-तीन महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है, जिसकी पहचान कर ली गई है। दुकानदार ने रंगदारी मांगने की बात कही है, जिसकी जाँच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


यह घटना मुंगेर में अपराधियों के हौसले बुलंद होने का एक और उदाहरण है। पुलिस को चाहिए कि वह जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे और उन्हें कड़ी सजा दे, ताकि इलाके में कानून व्यवस्था बनी रहे और व्यापारियों में विश्वास पैदा हो।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट