भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 100 की रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दो ऑटो को मारी टक्कर

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने दो ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, तीन घायल हैं। चालक नशे में था।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 31 Jan 2026 04:35:21 PM IST

up

आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा - फ़ोटो social media

DESK: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खंदौली थाना क्षेत्र के जलेसर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस की माने तो सभी लोग जगन्नाथपुरी से दर्शन कर लौटे थे। हाथरस जिले के थाना धाधयू क्षेत्र के भादउ गांव निवासी विजय सिंह उर्फ बीजो गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम, लक्ष्मीचंद पुत्र भगवती प्रसाद, रघुवीर पुत्र जगन्नाथ प्रसाद, बिरला मिस्त्री तथा आगरा के शाहिद पुत्र मुंशी खान निवासी आजमपाड़ा थाना शाहगंज सहित कुल आठ दोस्त 20 जनवरी को जगन्नाथपुरी गए थे।


दर्शन के बाद सभी शनिवार को जबलपुर होते हुए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से अपने-अपने गांव जाने के लिए उन्होंने दो ऑटो बुक किए। रास्ते में रामदत्त दवा लेने के लिए ऑटो से उतर गया। कुछ ही देर बाद जब ऑटो नगला चंदन के पास जलेसर रोड पर पहुंचे, तभी सामने से करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने दोनों ऑटो को टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ऑटो उछलकर एक पेड़ से टकरा गए और गड्ढे में पलट गए। ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धनप्रसाद और विजय गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।


हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त की और परिजनों को घटना की सूचना दी।


पुलिस ने बताया कि एक ऑटो शहीद खान चला रहा था, जबकि दूसरे ऑटो चालक का नाम फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था और ट्रक को लहराते हुए चला रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।