DESK: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार है। वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट हैं। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
डॉक्टर ने जानकारी दी है कि उनके ब्लड प्रेशर की दवाओं में कमी की गई है तो वहीं मुलायम सिंह यादव को सिर्फ 50 प्रतिशत ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। डॉक्टर ने कहा है कि उनकी सेहत में अब पहले से ज्यादा सुधार है और जल्द ही उनका सपोर्ट सिस्टम भी कम किया जा सकता है।
आपको बता दें मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। फिलहाल उनकी KFT, LFT समेत कई अन्य जांच की जा रही है। ये उनके परिवार के साथ साथ उनके समर्थकों के लिए भी राहत भरी खबर है।