मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे किशनगंज, सीमांचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का कर रहे हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे किशनगंज, सीमांचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का कर रहे हवाई सर्वेक्षण

KISHANGANJ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीमांचल क्षेत्र के दौरे पर हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आज किशनगंज पहुंचे। जहां खगड़ा हवाई अड्ढा पर उनका स्वागत किया गया।


 पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त  राहुल महिवाल, पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया प्रक्षेत्र और किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज हवाई अड्डा से हेलीकॉप्टर के जरीये हवाई सर्वेक्षण करेंगे। 


मुख्यमंत्री इस दौरान सीमांचल इलाकों का एरियल सर्वे करेंगे। हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का वे जायजा लेंगे। इस दौरान राहत शिविर का मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे। इस दौरान बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत कई अधिकारी मौजूद हैं।