मुख्तार अंसारी के बाद भाई अफजाल पर कसा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त

मुख्तार अंसारी के बाद भाई अफजाल पर कसा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त

DESK : खबर उत्तर प्रदेश के बाहुबली और डॉन मुख्तार अंसारी से जुड़ी हुई। मुख्तार अंसारी के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं लेकिन अब उनके सहयोगियों और परिवार के दूसरे लोगों के ऊपर भी उत्तर प्रदेश सरकार में नकेल कसनी शुरू कर दी है। मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी की करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है। यह संपत्ति अफजाल अंसारी के पत्नी के नाम पर बताई जा रही है। मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने के बाद यूपी की योगी सरकार एक के बाद एक उनके परिवार के लोगों के ऊपर एक्शन ले रही है। शुक्रवार को लखनऊ में गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की तकरीबन 12 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई। 




यूपी पुलिस के मुताबिक माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से जुड़े जिन लोगों की संपत्ति जब्त की गई है वह तकरीबन 70 करोड़ की है। शुक्रवार को जो कार्रवाई की गई उसमें मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की पत्नी के नाम पर एक बंगला और जमीन शामिल है। पुलिस के मुताबिक मुख्तार अंसारी के जितने भी सहयोगी हैं और जिनके ऊपर भी अपराधिक मामले दर्ज हैं उनकी पहचान की गई है और ऐसे लोगों की संपत्ति जब्ती की जाएगी।




पुलिस ने कहा है कि अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है। संगठित अपराध के जरिए उन्होंने संपत्ति बनाई और अपनी पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर जमीन से लेकर बंगला तक के खरीदा। जिस प्लॉट की जब्ती की गई है वह 67000 वर्ग मीटर का है। यह प्लॉट लखनऊ के मोहल्ला डॉली बाग बटलर गंज एक्सटेंशन में है। आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के ऊपर भी गाजीपुर में 7 मुकदमे दर्ज हैं जबकि चंदौली में उनके ऊपर एक केस चल रहा है।